वीडियो न्यूज़ -आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशनके 25 वें 'रजत जयंती समारोह' पर दिल्ली के भव्य कार्यक्रम मैं सम्मानित होने के पश्चात स्थानीय संस्थाओं ने किया अभिनंदन

 आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशनके 25 वें 'रजत जयंती समारोह' पर दिल्ली के भव्य कार्यक्रम मैं सम्मानित होने के पश्चात स्थानीय संस्थाओं ने किया अभिनंदन

आइडियल इंडिया न्यूज़ 

मनोज कुमार पांडेय आजमगढ़ 




आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशनके 25 वे रजत जयंती के अवसर पर दिल्ली के भव्य कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता श्री संजय कुमार पांडे सरस जी को सम्मानित किया गया था ।दिल्ली से वापस लौटने के बाद आजमगद कलाकार एसोसिएशन एवं पूर्वांचल की नंबर वन म्यूजिकल संस्थान ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप परिवार की तरफ से आफिस पर पूर्वांचल के लोकप्रिय गायक फिल्म अभिनेता राजेश रंजन की तरफ से भव्य सम्मान ,अंग वस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार पांडे सरस द्वारा पूरी टीम को आशीर्वाद प्रदान कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया गया।नायक और गायक राजेश रंजन ने अपने मधुर वाणी से साहित्यकार श्री संजय कुमार पांडे जी को चरण वंदन अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे देश के लिए ऐसे साहित्यकार की हमेशा आवश्यकता रही है 


वीडियो देखें 


राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संजय कुमार पांडे सरस उस आवश्यकता को पूरी करते हुए जनपद का नहीं बल्कि पूर्वांचल का नाम रोशन करते आ रहे हैं ।श्री संजय कुमार पांडे जी एक ऐसी सहज व्यक्ति हैं जो बड़ी आसानी से बड़ी मोहब्बत से हम सभी को उपलब्ध हो जाते हैं‌ यह हमारे लिए गौरव की बात है ऐसे ही श्री संजय कुमार पांडे सरस जी का सम्मान होता रहे। इनकी कविताएं सुनने को मिलती रहे ।यह हम लोगों के लिए सौभाग्य होगा । मेरे महादेव आपको स्वस्थ रखे, मस्त रखें । आप दीर्घायु हो ।आपके जीवन की मंगल कामना करते हुए सभी कलाकारों ने विनम्र भावों से अंग वस्त्र मोमेंटो देकर दिल से सम्मान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post