सिंगरामऊ रियासत के राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह जूदेव की 17वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
वाचस्पति इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह, समाचार सम्पादक, बदलापुर जौनपुर
बदलापुरजौनपुर: स्थानीय सिंगरामऊ रियासत, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में पूर्व विधायक राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह जूदेव की पुण्यतिथि को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में प्रबंधक कुंवर जय सिंह (जय बाबा), प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने राजा साहब को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर जय सिंह (जय बाबा) ने अपने दादा कुंवर श्रीपाल सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहाकि राजर्षि अपने जीवन में सादगी, ईमानदारी, तथा मानवीय मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित रहे। जहाँ एक तरफ़ वे अंतर्राष्ट्रीय पहलवान रहे तो वही दूसरी तरफ़ कुशल राजनेता, शिक्षाविद व खुटहन, रारी, चांदा विधान सभा से विधायक रहते हुए क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व किये। राजर्षि द्वारा किए गए कार्य सदा सर्वोत्तम व अविस्मरणीय रहे। आज हम सब के बीच वो नहीं हैं लेकिन आज उनके पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इससे पूर्व शिक्षण संकुल परिसर में तीन दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। सिंगरामऊ रियासत के श्रीनिवास परिसर में कुंवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा (राजा साहब सिंगरामऊ) सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में स्टेशन रोड पर स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स सेंट्रल एकेडमी में प्रबंधक डा.संजय सिंह ने शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी।

Post a Comment