एक माह से जला टान्सफारमर, विभाग बना मूकदर्शक

 एक माह से जला टान्सफारमर, विभाग बना मूकदर्शक 

आइडियल इंडिया न्यूज़ 

केदारनाथ सिंह ,समाचार सम्पादक,बदलापुर जौनपुर




बदलापुर । एक माह से लाइट , ट्रांसफारमर के जले होने की सूचना देने के बाल भी विभाग मौन है और उपभोक्ता परेशान है। बताते चले कि सिंगरामऊ फीडर से सरोखनपुर मौनसान बस्ती वाडॅ न 9 का लाइट टान्सफारमर दस के बी ए से आपूर्त होती थी। किन्तु एक माह से उपरोक्त टान्सफारमर जला पडा है 

 सम्बन्धित कमॅचारियो को सूचित करने के बाद भी अभी तक उसे उतार नही गया है । गाव बासियों ने विभाग के अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post