शाहगंज के खुटहन क्षेत्र के मेधावी छात्र को एक साथ मिला तीन नौकरियों का ऑफर मेरी सफलताओं का श्रेय मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और भाइयों की प्रेरणा को समर्पित- विमलेश

शाहगंज के खुटहन क्षेत्र के मेधावी छात्र को एक साथ मिला तीन नौकरियों का ऑफर


मेरी सफलताओं का श्रेय मेरे माता-पिता का आशीर्वाद और भाइयों की प्रेरणा को समर्पित- विमलेश

आइडियल इंडिया न्यूज़
डा राजकुमार यादव खुटहन जौनपुर


 

जौनपुर। कहते हैं कि सत्कर्मों का फल ईश्वर जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है । ऐसी ही ईश्वर कृपा खुटहन थाना क्षेत्र के एक मेधावी छात्र विमलेश यादव के साथ भी देखने को मिला है। बताते चलें कि जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत उचैना गांव के निवासी बिमलेश यादव पुत्र राज बहादुर यादव जो बचपन से बहुत होनहार थे, को एक साथ 3 नौकरियों का आफर मिला। पहला आफर रामागुंडम फटीर्लाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड में जेई पद पर चयन हुआ है। दूसरा,भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई मे जेई पद पर चयन और इसी के साथ ही इंडियन ऑयल में भी ए ग्रेड आफिसर के पद पर चयन हुआ है। वहीं गेट की परीक्षा में भी इन्हें 507 वां रैंक प्राप्त हुआ हैं । जिससे परिवार में खुशियों का माहौल छाया है। बताते चलें कि उनके बड़े भाई अखिलेश यादव आईआईटी खड़कपुर से आईआईटी एमटेक हैं और 2016 से आईआईटी के बच्चों को शिक्षा देते हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से ही विमलेश को पढ़ने का बहुत शौक था। वहीं दूसरे बड़े भाई राकेश यादव जो जौनपुर में दीवानी कचहरी में अधिवक्ता हैं। विमलेश की इस सफलता से घर परिवार में खुशियों का माहौल है और आस-पास के लोगों में विमलेश की इस सफलता की खूब चर्चा भी हो रही है। एक अनौपचारिक वार्ता में विमलेश यादव ने बताया कि मेरे भाई अखिलेश यादव और भाई राकेश यादव ने सदा मुझे शिक्षित संस्कारित और सदैव संघर्षरत रहते हुए प्रगतिशील रहने  हेतु प्रोत्साहित किया है। मेरी सफलताओं का सारा श्रेय मेरे  माता-पिता का आशीर्वाद एवं मेरे भाइयों के प्रेरणा को जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post