भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुश्री अश्विनी भरत मते ने पार्षद का फॉर्म भरा
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल दाहोत्रे पुणे
पुणे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सुश्री अश्विनी भरत मते ने पार्षद का फॉर्म भरा। क्षेत्रीय जनता के समर्थन और आशीर्वाद से वार्ड नंबर 129 के लिए उनको पार्षद बनाया गया है।
सोमवार दिनांक 29 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:45 पर नगर निगम अधिकारियों के सामने, आमदार माननीय श्री राम कदम साहब और अनेक समर्थन को के बीच में उन्होंने मुंबई में नॉमिनेशन फॉर्म भरा। जिसके कारण उनके समर्थकों में बहुत उत्साह देखा गया।
वीडियो देखिए


Post a Comment