काशी का लाल करेगा बड़ा कमाल "छोटा पवन सिंह से ने बताई अर्श से फर्श तक की कहानी पावर स्टार पवन सिंह जैसे फिल्म करने का रखते है चाह

 काशी का लाल करेगा बड़ा कमाल "छोटा पवन सिंह से ने बताई अर्श से फर्श तक की कहानी 

पावर स्टार पवन सिंह जैसे फिल्म करने का रखते है चाह

आइडियल इंडिया न्यूज़, जयचंद वाराणसी 



वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत बड़ागाँव के रहने वाले और पवन सिंह जैसे दिखने वाले छोटे पवन सिंह उर्फ सत्यप्रकाश सत्या ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अर्श से फर्श तक कि बतलाई कहानी और पावर स्टार पवन सिंह जैसे फिल्म करने का भी लिए है दृण संकल्प।आपको बता दें कि काशी सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी के साथ-साथ मोछ के नगरी से भी जानी और पहचानी जाती है 2014 में काशी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी सहित सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने काशी को सवारने सजाने का काम किया है और लाखों करोड़ों की बजट का सौगात देकर काशी को क्योटो सहित मिनी फिल्म सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी है।इसी काशी के लाल सत्यप्रकाश सत्या उर्फ छोटा पवन सिंह ने पावर स्टार पवन का लुक लेकर बड़ागाँव सहित वाराणसी एवं पूर्वांचल में भी फेमस हुए है और उन्होंने बताया कि मैं पावर स्टार पवन सिंह को अपना आदर्श मानता हूं और बचपन से ही उन्ही की फ़िल्म एक्टिंग और गाना सुनता और देखता हूँ और उन्ही को अपना गुरु मानकर मैं भी एक बड़े प्लेटफार्म पर काम करने को संकल्पित हूँ,फरवरी माह में हमारे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग इसी काशी वाराणसी में होगी जिसमें हमे हीरो का रोल मिला है मैं उसे बखूबी निभाकर काशी सहित बड़ागाँव क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रयास करूंगा।छोटा पवन सिंह ने सभी जनता जनार्दन व पत्रकार साथियो का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post