हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब को ईरान सरकार द्वारा इमाम खुमैनी ( र.अ) अवार्ड दिये जाने पर शिराज़े हिन्द जौनपुर वासियों‌ ने उन्हें दिया मुबारकबाद

 हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब को ईरान सरकार द्वारा इमाम खुमैनी ( र.अ) अवार्ड दिये जाने पर शिराज़े हिन्द जौनपुर वासियों‌ ने उन्हें  दिया मुबारकबाद


आइडियल इंडिया न्यूज़
अंसार अहमद खान जौनपुर


 

जौनपुर । लखनऊ के इमामे जुमा व मजलिसे उल्मा ए हिन्द के जनरल सेक्रेटरी कायदे मिल्लत आफताबे शरीयत हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब को ईरान के राष्ट्रपति जनाब मसूद पेज़ेशकियान ने इमाम खुमैनी अवार्ड दिया इस मौके पर इमाम खुमैनी (र.अ)के पोते हुज्जत उल इस्लाम हसन खुमैनी भी मौजूद थे।




 इस अवार्ड के मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब के मिलने पर हिन्दोस्तान के शियों‌ में खुशी की लहर‌‌ है शिराज़े हिन्द जौनपुरवासियों‌ ने भी खुशी का इज़हार किया है शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख अली मंज़र डेज़ी व इन्तेज़ामिया कमेटी के तमाम मेम्बरान ने मौलाना जवाद साहब को मुबारकबाद पेश की है उनकी सेहतमंदी की दुआ की है





 शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी ने इस मौके पर ईरान सरकार का शुक्रिया अदा किया कि उसने हिन्दोस्तान के शिया मुसलमानों के रहनुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी साहब को इमाम खुमैनी अवार्ड देकर सम्मानित किया है जो कि हम हिन्दुस्तानियों के लिए गौरव की बात है शेख नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी के मैनेजर ए एम डेज़ी ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भारत ईरान की मित्रता और मज़बूत होगी।


वीडियो देखिए 

Post a Comment

Previous Post Next Post